Saturday 4 July 2015

साम्यवादी : सामाजिक आदर्श --- Ranjana Mahajan Kale





** 9 the Jully 2000 me Hmare Marriage Reseption me Com.A.B.Bardhan ke hathose 15 Intercast Couples Ka Satkar huwa.
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1606253839631336&set=a.1452309358359119.1073741831.100007402052877&type=1&theater 

****Marriage me Haldi, Bandbaja, lakho rupye kharch kro tabhi Shadi hoti hai::::::: Lekin Humne apna " Sahjeevan prarambh" kiya. 28th June 2000 Me AISF AIYF ke Rajyshibir me sirf mala pehnar ki....aaj hmari Shadi ko15 years huye.
https://www.facebook.com/ranjana.kale.90/posts/1606253149631405



*** जिस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया की भव्य बारात डॉ कर्ण सिंह के यहाँ उनकी पुत्री से विवाह हेतु पहुंची थी और दोनों ओर से शाही खर्च किया गया था। उन दिनों ही हरियाणा में दो  शिक्षक कामरेड्स ने अपने CPM कार्यालय में 'मार्क्स' व 'एंजिल्स' के चित्रों के समक्ष पाँच फल व पाँच फूल के लेन-देन  से सादगीपूर्ण विवाह किया था । 

लेकिन कामरेड रंजना महाजन  जी व कामरेड श्याम काले जी ने CPI के वरिष्ठ नेता कामरेड ए बी बर्द्धन की उपस्थिति में अपने विवाह का रिसेप्शन सादगीपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया। उन दोनों कामरेड्स ने विवाह AISF व AIYF के राज्य शिविर के मध्य ही केवल एक-एक माला के आदान-प्रदान करके एक प्रेरक ही नहीं वरन अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है । इन दोनों कामरेड्स का प्रयास सराहनीय व प्रशंसा का हकदार है, इनका वैवाहिक व पारिवारिक जीवन सदैव सुखी व समृद्ध रहे और ये सभी कामरेड्स के प्रेरणा -स्त्रोत बने रहें । इनसे प्रेरणा लेकर कामरेड्स को सादगीपूर्ण विवाह -प्रथा को परंपरागत रूप से स्थापित करना चाहिए।
------(विजय राजबली माथुर )









<<<< Esliye Rah Sangharsh Ki Hum Chune Jindagi Asuo me Nahae n Ho >>>>>> (In My Voice)
Posted by Ranjana Mahajan Kale on Friday, July 10, 2015

***********************************************************************************
Comments on Facebook :
 

No comments:

Post a Comment